Posts

Showing posts from December, 2017

"महताब"

Image
             कैसे करूँ उस खूबसूरती को बयां, कोई अल्फ़ाज़ मालूम नहीं होता मुझको, कैसे करूँ तारीफ़ तेरी, कोई शब्द समझ नही आता मुझको, रूहानियत तुझमे इतनी , कि,तुझे देखकर आँखे भी खुशनुमा हो उठे, नूर तेरा ऐसा,की दीवाना बना दे। खो जाए अगर तुझमे कोई ,तो आशिक़ खुद को बना ले, किसी ने तुझमे अपने मेहबूब को देखा ... तो देखा किसी ने तुझमे अपना जहाँ | सहम से जाते हे लाखों दिल यहाँ... जब बादलों में छिप जाता हैं तू वहाँ। तू ही तो हैं जिससे रोशनी इस अंधेरी रात में भी बरकरार हैं, तेरे ही कारण तो, लाखों दिलों में आज भी प्यार हैं, देखकर तुझे , आज भी लोग आशिक़ी में मसरूफ़ है, तू ही तो हे, जिससे इस जहाँ में "मोहब्बत"का कोई वज़ूद है। -अक्षरा जैन